Tarot Card Reading – टैरो कार्ड के माध्यम से भविष्य जानिए
भविष्य के बारे में जानना चाहते हैं या किसी दुविधा में है तो जरूर संपर्क करें, टैरो कार्ड है आपकी सभी समस्याओं का समाधान, भारत के मशहूर टैरो कार्ड रीडर से बात करने के लिए निचे call के बटन पर क्लिक करें।
टैरो कार्ड क्या होता है?
दोस्तों प्राचीन काल में टैरो कार्ड रीडिंग के द्वारा ही बड़े बड़े फैसले लिए जाते हैं टैरो कार्ड को पढ़कर ही व्यक्ति के भूतकाल वर्तमान काल और भविष्य के बारे में जाना जाता था लेकिन आज के आधुनिक युग में लोग टैरो कार्ड को अधिक महत्व नहीं देते लेकिन टैरो कार्ड आज भी उतना ही सक्षम है जितना कि हाथ से हजारों साल पहले था टैरो कार्ड चुनने वाले व्यक्ति का भविष्य टैरो कार्ड उसी तरीके से बताता है जिस तरीके से हजारों साल पहले बताया जाता था हालांकि आज के दौर में व्यक्ति इसे सिर्फ एक पाखंड मानता है,
टैरो डेक में कुल 78 कार्ड होते हैं, जिन्हें मेजर आर्काना तथा माइनर आर्काना में विभक्त किया गया है। आर्काना लैटिन भाषा के शब्द आर्कान्स से उत्पन्न हुआ, जिसका अर्थ है रहस्यमय व्यक्तिगत विकास। रहस्यों से प्रतीकात्मक रूप से अभिलेखित शिक्षाएं लिए मेजर आर्काना गुप्त विज्ञान के छात्रों का गंभीर विषय है।
दोस्तों बिना कोई तामझाम किए, बिना कोई कुंडली निकालें अगर आपको कोई आपका भविष्य बता दे तो कैसा रहे, दोस्तों टैरो कार्ड को लोग कुछ इसीलिए इस्तेमाल करते हैं जो व्यक्ति टैरो कार्ड चुनता है तो चुने गए कार्ड के आधार पर टैरो कार्ड रीडर उसको उसका भूतकाल वर्तमान काल और भविष्य काल बता देता है तीनों कालों के आधार पर 3 कार्ड चुनने होते हैं।
कैसे जानें टैरो भविष्यवाणीकार्ड चुनें
सबसे पहले आप जो भी प्रश्न पूछना चाहते हैं उसे एक बार अपने मन में अच्छी तरह से दोहरा लें या अधिक स्पष्टता के लिए प्रश्न को किसी कागज पर लिख लें।
इसके बाद ‘कार्ड’ पर क्लिक करके एक के बाद एक कर तीन कार्ड इस पैक से चुने।
पहला कार्ड आपके प्रश्न पूछते समय की मनःस्थिति को दर्शाता है।
दूसरा कार्ड आपको यह बताता है कि आपको अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए क्या प्रयत्न करने होंगे।
तीसरा और अंतिम कार्ड आपको परिणामस्वरूप आपके प्रश्न का उत्तर देता है।
Tarot Card Reading in Hindi – टैरो रीडिंग कैसे करवाएं ?
दोस्तों अगर आप अपनी टैरो रीडिंग करवाना चाहते हैं तो
रीडिंग करवाने के लिए जानकारी के तौर पर आपको अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ बतानी होती है, जिससे कि हमारा टैरो कार्ड रीडर आपको टारगेट कर सके।
इसके बाद हमारा टैरो रीडर आपको आ रही समस्या का पूरा समाधान देगा, अगर आपका कोई क्वेश्चन है तो आपको पूरा आंसर मिलेगा और अगर कोई प्रॉब्लम दिख रही है, तो उसका सलूशन भी साथ में दिया जाएगा।