Santan Prapti ke Upay: संतान प्राप्ति में बाधा के ये हैं अहम वजह, इन उपायों से घर के आंगन में गूंजेंगी किलकारियां
कुंडली में संतान भाव यदि बिगड़ जाए या किसी नीच ग्रह की दृष्टि पड़ जाए तो संतान सुख में बाधा आती है, मगर इस बाधा को उचित उपाय से दूर करने का प्रयास किया जा सकता है. यह पता लगाया जा सकता है कि किन कारणों से बाधा आ रही है.
यदि पांचवें घर में उच्च का सूर्य हो या शुभ हो तो संतान की वृद्धि करता है, परन्तु अशुभ सूर्य संतान में बाधक होता है. इसके लिए हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, चने का भोग लगाएं अथवा बंदरों को भोजन दें.
संतान भाव में यदि चंद्र ग्रह बैठा हो और वह अशुभ फल दे रहा हो तो, अपने शयन कक्ष में पलंग के नीचे तांबे की प्लेट रखें.
– यदि संतान भाव में मंगल अशुभ फल दे रहा हो या गर्भस्थ में बीच में तकलीफ आ रही हो तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को अपने हाथों से मीठा बनाकर भोग लगाएं. संतान सुख का लाभ अवश्य मिलेगा.
– बुध पांचवें घर में अशुभ फल दे रहा हो, तो चतुर्थी के दिन चांदी खरीदे एवं धारण करें.
– गुरु पांचवें घर में संतान के लिए बाधक हो तो, गुरुवार को केसर का तिलक चंदन के साथ करें एवं पीली हल्दी एवं पीला चंदन गुरु मंदिर में दान करें.
– शुक्र यदि संतान भाव में स्थित होकर बाधा दे रहा हो, तो चमकीला कपड़ा, चंदन, इत्र, दही एवं सुगंधित सफेद फूल का दान करें. शुक्र का असर कम होता है.
– शनि पांचवें घर में संतान के लिए बाधक हो तो काले तिल का दान करें. लोहे की कील, चाकू शनि मंदिर में दान करें.
– राहु यदि पांचवें घर में बाधक हो, तो अपने पास चांदी का चौकोर पतर रखें एवं लोहे की अंगूठी मध्यमा अंगुली में पहनें.
– केतु पांचवें घर में स्थित होकर संतान बाधक हो तो किसी गरीब व्यक्ति को कंबल दान करें एवं मंगल के दिन किसी मंदिर में झंडा दान करें.
– मेष राशि वालों को संतान प्राप्ति के लिए रविवार का व्रत रखना चाहिए.
– वृष राशि वालों को गोपाल यंत्र अपने पूजा स्थान में रखें और स्त्री इसका नित्य पाठ करें.
– मिथुन राशि वाले स्फटिक माला धारण करें और हर शुक्रवार को आटे के पेड़ें में पनीर भरकर काली गाय को दें.
– कर्क लग्न वालों को संतान प्राप्ति हेतु हनुमान जी को पुत्र मानकर उनकी सेवा, भोग एवं नित्य भजन करना चाहिए.
– सिंह राशि वालों को भगवान विष्णु की उपासना करनी चाहिए.
– कन्या राशि वालों को दिव्यांग की मदद और शिवलिंग पर पंचामृत और चंदन का लेप लगाना चाहिए.
– तुला राशि के लोग 21 शनिवार तक शिव जी को सवा पाव गन्ने का रस चढ़ाएं.
– वृश्चिक लग्न वाले गुरुवार या गुरु पुष्य योग में तर्जनी में पुखराज पहनें.
– धनु लग्न के लोग 21 मंगलवार तक हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं.
– मकर वालों को संतान सुख के लिए गरीब महिला की जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए, उसके खानपान की व्यवस्था कर पाएं तो और भी अच्छा होगा. छोटी कन्याओं को गिफ्ट देना चाहिए इन सभी के आशीर्वाद से आपको जल्द ही खुशखबरी मिल जाएंगी.
– कुंभ लग्न वाले संतान गोपाल पुस्तक पूजा घर में रखें और पति पत्नी लड्डू गोपाल के आगे इसका पाठ करें.
– मीन लग्न वाले संतान सुख के लिए शुक्ल पक्ष के सोमवार को दाएं हाथ की छोटी उंगली में शुद्ध चांदी का मोती पहनें. संतान गोपाल मंत्र का जाप करें.